बॉलीवुड / दिलकश अंदाज में नजर आई हिना खान, लहंगा-चोली में बनाया सबको दीवाना - देखें VIDEO

Vikrant Shekhawat : Feb 21, 2021, 09:15 PM
बॉलीवुड | हिना खान अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं। अपने ट्रेडिंग आउटफिट्स और फोटोशूट की बदौलत उनका नाम स्टाइलिश सेलिब्रिटीज की लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। हाल ही में हिना ने पर्पल लहंगा-चोली पहनकर फोटोशूट कराया है। ये दिलकश फोटोज फैन्स को बेहद पसंद आ रही हैं। इन फोटोज में हिना ने कई तरह के पोज देकर अपने स्टाइलिश ट्रेडिशनल आउटफिट को फ्लॉन्ट किया है।

हिना ने पर्पल लहंगे के साथ बैकलेस ब्लाउज पहना है। वहीं लहंगे के साथ पर्ल चोकर नेकलेस और मंग टीका उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है। अपने ट्रेडिशनल लुक को ट्विस्ट देने के लिए हिना ने कर्ल हेयर पार्टिशन रखा है, जिससे उनका लुक थोड़ा अलग लग रहा है। आपका दिल भी अगर इस लहंगे पर आ गया है, तो आपको गोटा-पट्टी  वर्क के इस लहंगे-चोली को खरीदने के लिए 96,800 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

हिना के इस लहंगे को देखकर ‘हम आपके हैं कौन’ की माधुरी दीक्षित की पर्पल साड़ी की याद आती है। हिना के कई फैन्स उनके इस लुक को माधुरी के लुक की तरह ही खूबसूरत कह रहे हैं। 

SUBSCRIBE TO OUR NEWSLETTER