ट्रेडिशनल इंडियन वेयर हो या फिर फ्यूजन स्टाइल, हिना दोनों तरह के आउटफिट्स को बहुत खूबसूरती से कैरी करती हैं।
ग्रीन कलर के साथ ब्लू का कॉम्बिनेशन बेहद खूबसूरत लग रहा है। आप इस कलर कॉम्बिनेशन के साथ कोई आउटफिट ट्राई कर सकते हैं।
करवाचौथ पर जरूरी नहीं कि आप पिंक, ब्लू, रेड जैसे डार्क कलर ही पहनें बल्कि आप येलो भी ट्राई कर सकते हैं।
आपका मन अगर कुछ हैवी पहनने का नहीं है, तो आप हिना की तरह ट्राउजर सूट विद फ्लेयर्ड श्रग भी ट्राई कर सकते हैं।
ब्लू कलर का सीक्वेन लहंगा चोली भी एक अच्छा ऑप्शन है। आप हिना की तरह चोली के साथ एक्सपेरिमेंट भी कर सकते हैं।
व्हाइट या आइवरी गोल्डन शेड के आउटफिट्स भी इन दिनों फैशन में हैं। खासकर आलिया भट्ट ने जब से अपनी शादी में आइवरी साड़ी पहनी है।