इन तस्वीरों में हिना खान समंदर किनारे रेड फ्लोरल प्रिंटेड वनपीस ड्रेस में बेहद किलर पोज़ देती नजर आ रहीं हैं।
फोटोज़ में हिना खान का हॉट अंदाज और उनकी कातिल अदाएं देख फैन्स दिल हार बैठे हैं और वो हिना की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
इन तस्वीरों में हिना खान अपनी टोंड लेग्स और कर्वी फिगर को जमकर फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रहीं हैं।
हिना खान ने अपने इस लुक को खुले बाल, मिनिमल मेकअप, गॉगल्स और स्टिलेट्टोस कके साथ कम्प्लीट किया और कैमरे के लिए एक से बढ़कर एक पोज़ दिए।
अपने आस-पास समंदर की लहरों और नेचर को निहारते हुए हिना खान इन तस्वीरों में काफी शांत नजर आ रहीं हैं।
इन फोटोज़ को शेयर करते हुए हिना खान ने इन्हें कैप्शन दिया - कैच द ग्लिंप्स।