क्या आप जानते हैं कि, बी-टाउन के स्टार किड्स से घिरे रहने वाले ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी कौन हैं? नहीं तो आइए आपको उनके बारे में दिलचस्प बातें बताते हैं.
जब भी बॉलीवुड स्टार किड्स की पार्टी, फैमिली फंक्शन या फेस्टिवल्स की तस्वीरें सामने आती हैं तो उनमें एक चेहरा हमेशा देखने को मिलता है. वह शख्स हैं ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी.
दिलचस्प बात तो ये है कि, ओरी कोई स्टार किड भी नहीं हैं. उनके फैमिली बैकग्राउंड का कुछ पता नहीं हैं और ना ही वह अपनी फैमिली के साथ कोई तस्वीर पोस्ट करते हैं.
फैमिली से ना सही, लेकिन ओरी अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर जाने जाते हैं. मुंबई में जन्मे ओरी एक सोशल एक्टिविस्ट हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है.
ओरी यूं तो फिल्मी सितारों से घिरे रहते हैं, लेकिन वह खुद स्टार नहीं बल्कि एक फेमस एनिमेटर बनना चाहते हैं. वह वर्तमान समय में एनिमेशन की पढ़ाई कर रहे हैं.
सारा अली खान के साथ भी ओरी का एक क्लोज बॉन्ड है. दोनों सिर्फ दोस्त ही नहीं, बल्कि क्लासमेट्स भी हैं. दोनों ने साथ में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.