ये रहीं सितंबर में जलवा दिखाने वाली मोटरसाइकिलें

Arrow

भारत में दिवाली से पहले घर में कुछ नया लाने का चलन है. जिसमें लोग अपनी जरुरत के हिसाब से चीजें खरीदकर लाते हैं.

Arrow

दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर ने सितंबर महीने में 5,07,690 यूनिट्स की कुल बिक्री कर डाली. जिसमें केवल हीरो स्पलेंडर के 2,90,649 यूनिट्स की बिक्री हुई

दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मोटरसाइकिल की बिक्री करने वाली कंपनी का ख़िताब होंडा मोटरसाइकिल एन्ड स्कूटर इंडिया के नाम रहा

Arrow

वहीं सबकी आल टाइम फेवरेट मोटरसाइकिल बजाज पल्सर 1,05,003 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरे नंबर पर रही.

Arrow

मोटरसाइकिल की बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर फिर से हीरो का कब्जा रहा और हीरो एचएफ डीलक्स के 93,596 यूनिट्स की बिक्री हुई.

Arrow

पांचवे नंबर पर सालभर बिकने वाली बाइक बजाज प्लेटिना का नंबर रहा. सितंबर में इस बाइक के 73,596 यूनिट्स की बिक्री हुई.

Arrow