वेडिंग सीजन में अपने किसी खास की पार्टी में आप सबसे जुदा दिखना चाहते हैं तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया को अपनी इंस्पिरेशन बना सकते हैं.
तारा सुतारिया के ट्रेडिशनल लुक्स हमेशा से ही सबकी निगाहें अपनी ओर खींचते नजर आए हैं. ऐसा लगता है कि एथनिक वियर में अगर सबसे खास कलेक्शन किसी के पास है तो वो हैं तारा.
यकीन नहीं होता तो आप तारा के हर एक आउटफिट से लेकर उनके हेयर स्टाइल और उनके मेकअप पर एक नजर डाल सकते हैं.
तारा बखूबी जानती हैं कि इंडियन आउटफिट में कैसे ग्लैमर का तड़का लगाना है. तारा की नशीली अदाएं एथनिक वियर पर खूब जंचती हैं.
तारा का स्टाइल बॉलीवुड की बाकी हसीनाओं से सबसे अलग है क्योंकि तारा एथनिक वियर के साथ हर बार कुछ एक्सपेरिमेंट करती दिखती हैं.
फैंस को तारा का स्टाइल हमेशा से ही बेहद पसंद आया है. लाखों लड़कियां तारा को अपनी इंस्पिरेशन बना चुकी हैं.