बॉलीवुड के वो स्टार्स जिन्होंने लव मैरिज छोड़ घरवालों की मर्जी से की शादी

Arrow

बॉलीवुड सितारों के प्यार भरे किस्से और बेक्रअप के बारे में सुना होगा. लेकिन आज हम आपको उन सेलेब्स से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने लव मैरिज ना चुनकर पेरेंट्स की मर्जी से शादी की.

Arrow

शाहिद का नाम बॉलीवुड की कई हसीनाओं से जुड़ा, लेकिन उन्होंने शादी पेरेंट्स की पसंद की हुई लड़की मीरा राजपूत से की. शाहिद और मीरा ने साल 2015 में शादी की थी.

बॉलीवुड के हैंडसम स्टार नील नितिन मुकेश ने भी शादी के लिए घरवालों की पसंद की हुई लड़की को चुना. उन्होंने साल 2017 में उदयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.

Arrow

माधुरी दीक्षित ने अचानक शादी कर सभी को चौंका दिया था. माधुरी ने यूके बेस्ड डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी की है. दोनों की शादी परिवार की मर्जी से हुई थी.

Arrow

शम्मी कपूर के अफेयर के चर्चे अभी भी बॉलीवुड गलियारों में सुनाई देते है. शम्मी ने गीता बाली से भागकर शादी की थी. लेकिन उनकी मौत के बाद घरवालों नें शम्मी की शादी नीला देवी से करवा दी.

Arrow

विवेक ओबेराय ने अपने बॉलीवुड करियर और लव लाइफ में कई उतार-चढ़ावों का सामना किया है. वहीं ऐश्वर्या राय से अलग होने के बाद विवेक ने प्रियंका अल्वा के साथ अरेंज मैरिज कर ली.

Arrow