Vicky के साथ करोड़ों के लग्जरी फ्लैट में रहती हैं Katrina Kaif

Arrow

बॉलीवुड के लव कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने पिछले साल दिसंबर में शादी की थी. जिसके बाद वो मुंबई के एक लैविश सी-फेसिंग घर में शिफ्ट हो गए.

Arrow

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल का ये खूबसूरत आशियाना मुंबई के जुहू इलाके में बनी राज महल बिल्डिंग में स्थित है. जहां से समुद्र का बेहद खूबसूरत नजारा दिखाई देता है.

घर की हर दीवार को अलग-अलग वॉलपेपर से डिजाइन किया है. जो घर की सुंदरता को बढ़ाने का काम कर रहे है.

Arrow

घर को एलीगेंट दिखाने के लिए इसमें वुडन वर्क भी किया गया है. जिसकी झलक कैटरीना की इन तस्वीरों में देखने को मिली थी.

Arrow

इसके अलावा विक्की और कैट के बेडरूम को व्हाइट थीम के साथ तैयार किया गया है. इसकी झलक कैट की एक वीडियो में नजर आई थी.

Arrow

कुछ वक्त पहले गौरी खान ने कैट के घऱ की टेरेस को रिनोवेट कर इसके नया लुक दिया था. जो एक्ट्रेस को काफी ज्यादा पसंद आया था.

Arrow