बॉलीवुड से हॉलीवुड में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा आज एक लग्जरी लाइफ जीती हैं. उनके पास मुंबई के अलावा लॉस एंजेलिस में भी एक शानदार घर है. देखिए ये खास तस्वीरें.
ये प्रियंका के घर का लिविंग रूम है. जो काफी ज्यादा बड़ा और खूबसूरत है. घर के इस हिस्से को ऑफ व्हाइट सोफे से सजाया गया है.
ये घर के बाहर का एरिया है. जहां पर काउच लगा हुआ है और स्वीमिंग पूल भी बना हुआ. अक्सर प्रियंका यहां से अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए भी नजर आती हैं.
प्रियंका भले ही अपने देश से दूर हो लेकिन वो कभी अपनी संस्कृति को नहीं भूलती. उन्होंने अपने घर में एक मंदिर भी बनाया हुआ है. जहां वो दिवाली पर पूजा करती नजर आई थीं.
प्रियंका ने अपने इस शानदार विला में एक झूला भी लगाया हुआ है. जहां वो खाली टाइम में वक्त बिताती हुई नजर आती हैं.
इसके अलावा घर का किचन भी काफी शानदार है. इसमें व्हाइट अलमारियां लगाई गई है. जो किचन को एक एलीगेंट लुक दे रही है.