रणबीर कपूर ने अभी तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने एक ऐसी फिल्म भी की है जिसकी शूटिंग उल्टी शुरू हुई थी.
रणबीर कपूर ने साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन फिल्म ‘रॉकस्टार’ में उन्होंने अपनी कमाल की अदाकारी से लोगों का दिल जीता.
ऐसे में हम आपको इस फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताने जा रहे हैं. दरअसल ‘रॉकस्टार’ की शूटिंग कुछ अलग तरीके से की गई थी. इस फिल्म को उल्टा शूट किया गया था.
इसके पीछे की वजह ये थी कि क्लाइमेक्स में रणबीर कपूर बड़े बालों में नज़र आने थे और शुरुआत में उनके सभी सीन्स छोटे बालों के थे.
ऐसे में पहले रणबीर के बड़े बालों के साथ क्लाइमेक्स शूट किया गया और फिर छोटे बालों के साथ फिल्म का पहला हिस्सा शूट हुआ.
बता दें कि रणबीर की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. दर्शकों ने फिल्म की कहानी और रणबीर की एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया था.