'मधुबन सॉन्ग' से भाड़े के घर तक इन विवादों में फंस चुकी हैं सनी लियोनी

Arrow

सुपरहॉट एक्ट्रेस सनी लियोनी को हाल ही में एक धोखाधड़ी मामले में केरल हाईकोर्ट से राहत मिली है. बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' का इससे पहले भी विवादों से गहरा नाता रहा है.

Arrow

गोवा के एक नेता फ्रांसिस्को सिल्वेरिया ने एक्ट्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, और कहा था कि, ''गोवा ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बसों पर सनी लियोनी के कंडोम एड का प्रचार होता है, जिससे हम शर्मिंदा हैं."

साल 2021 में सनी लियोनी के गाने 'मधुबन' को लेकर जमकर विवाद हुआ था. मथुरा के पुजारियों से लेकर MP गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा तक ने गाने पर विरोध जताया था और गाने पर रोक लगा दी गई थी.

Arrow

साल 2013 में, 'द कपिल शर्मा शो' को लेकर सनी लियोनी विवादों में रही थीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा ने एक्ट्रेस के साथ शूटिंग करने से मना कर दिया था.

Arrow

सनी लियोनी एक बार फिर कंडोम ब्रांड को लेकर विवाद में आई थीं. साल 2018 में, नवरात्रि के मौके पर सनी लियोनी के कंडोम के विज्ञापन लगे थे जिसपर देशभर में विरोध हुआ था.

Arrow

खासकर गुजरात में नवरात्रि के समय कंडोम के होर्डिंग देखकर जमकर बवाल खड़ा हो गया था. एक्ट्रेस के खिलाफ एक केस भी दर्ज किया गया था.

Arrow