करीना कपूर फिल्मों और फैमिली के अलावा भी एक चीज को लेकर काफी लाइमलाइट बटोरती हैं. दरअसल एक्ट्रेस की गर्ल गैंग बी-टाउन में काफी पॉपुलर है.
दरअसल करीना कपूर के फ्रेंड्स ग्रुप के बॉलीवुड गलियारों में काफी चर्चे हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने गर्ल गैंग के साथ पार्टी करते औऱ घूमते-फिरते नजर आती हैं.
करीना कपूर की इस गर्ल ग्रैंग में शामिल हसीनाओं में सबसे पहला नाम उनकी बड़ी बहन और फेमस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का है. दोनों भले ही सगी बहनें हो लेकिन उनके बीच बेस्ट फ्रेंड जैसी बॉन्डिंग भी है.
वहीं करीना के अलावा इस गैंग में फेमस डांसर और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का भी नाम शामिल है. साथ ही मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा भी इस गैंग का हिस्सा हैं.
इनके अलावा फेमस सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट मल्लिका भट्ट भी करीना की इस मंडली में शामिल है. ये सभी हसीनाएं अक्सर पार्टियों में साथ स्पॉट की जाती हैं.
कई बार इन सभी को शॉपिंग, वेकेशंस और लंच-डिनर पर भी साथ में देखा गया है. वहीं फैंस भी इ गर्ल गैंग को काफी पसंद करते हैं और सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरों को काफी लाइक मिलते हैं.