Nayanthara का माथा चूमते हुए विग्नेश ने पत्नी को किया बर्थडे विश

Arrow

लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा और विग्नेश शिवन ने साल 2022 में शादी रचा ली थी. नयनतारा 18 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं.

Arrow

नयनतारा विग्नेश शिवन को शादी के 8 साल पहले से डेट कर रही थीं. इस साल ये दोनों शादी के बंधन में भी बंधे, साथ ही इनकी जिंदगी में जुड़वा बच्चो ने भी दस्तक दी.

नयन के जन्मदिन के खास मौके पर विग्नेश शिवन ने नयनतारा के लिए एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया साथ ही अपने दिल के जज़्बात को जगजाहिर किया.

Arrow

विग्नेश शिवन ने अपनी पोस्ट में लिखा -आपके साथ ये मेरा नौंवा जन्मदिन है नयन... आपके साथ हर जन्मदिन स्पेशल, यादगार और काफी अलग रहा है.

Arrow

विग्नेश ने लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर लिखा - लेकिन यह जन्मदिन उन सभी में से सबसे खास है क्योंकि हमने पति और पत्नी के रूप में अपने जीवन की नई शुरुआत की... 2 खूबसूरत बच्चे हमारी जिंदगी में आए

Arrow

मैंने आपको हमेशा से एक स्ट्रॉन्ग महिला के रूप में देखा है.. मैंने इन सभी साल में आपको ग्रो करते हुए देखा है..

Arrow