कौन हैं जयंती चौहान? 7000 करोड़ की कंपनी लेने से कर दिया मना

Arrow

दिग्गज ब्रांड Bisleri को जल्द ही टाटा ग्रुप खरीदने जा रहा है. टाटा की कंपनी Tata Consumer Products Limited करीब 7000 करोड़ रुपये में बिसलेरी ब्रांड को अपना बनाने की तैयारी में है.

Arrow

बिसलेरी के चेयरमैन रमेश चौहान (Bisleri Chairman Ramesh Chauhan) बिसलेरी कंपनी (Bisleri Company) को बेचने के अपने फैसले से बेहद भावुक हैं. उनकी उम्र 82 साल है, उनका स्वास्थ्य में ठीक नहीं रहता है.

जिसके कारण अब कंपनी को आगे ले जाने के लिए उनके पास कोई उत्तराधिकारी नहीं है, जिसके चलते वे बिसलेरी का विस्तार नहीं कर पा रहे हैं. उनकी बेटी जयंती चौहान ( Jayanti Chauhan) की बिजनेस में कोई खास दिलचस्पी नहीं है.

Arrow

रमेश चौहान ने कहा कि उनके पास इस कंपनी को उस तरह से संभालने वाला कोई नहीं हैं, जिस तरह से उन्होंने संभाल रखा है. उनकी बेटी जयंती इस कारोबार में कुछ खास दिलचस्पी नहीं रखती हैं

Arrow

Bisleri के मालिक रमेश चौहान की इकलौती बेटी जयंती चौहान (Jayanti Chauhan) अब 37 साल की हैं. जयंती चौहान के लिंक्डइन प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के अनुसार, वो बिसलेरी इंटरनेशनल की वाइस चेयरपर्सन हैं.

Arrow

उन्होंने 24 साल की उम्र में पिता के इस कारोबार में अपनी जिम्मेदारियां संभाल ली थीं. उन्होंने बिसलेरी के दिल्ली ऑफिस और फिर बाद में साल 2011 में मुंबई ऑफिस की कमान संभाली. उनके नेतृत्व में ही कंपनी के दिल्ली ऑफिस की शुरुआत की गई है.

Arrow