हेजल कीच अपने बेटे के साथ पब्लिकली बहुत कम स्पॉट की गई हैं. वहीं पैपराजी ने भी हेजल और उनके बेटे की जमकर तस्वीरें खींची. इस दौरान मां और बेटे स्माइल के साथ पोज देते नजर आए.
हेजल कीच इस दौरान अपने बेटे ओरियन को गोद में लिए हुए नजर आई.
हेजल जहां टॉप और ट्राउजर में नजर आई, वहीं उनके लिटिल मंचकिन ने ब्लू शर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहनी हुई थी जिसमें वे बड़े ही प्यारे लग रहे थे.
हेजल और उनके बेटे की एयरपोर्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. फैंस युवराज और हेजल के क्यूट बेटे पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
हेज़ल और युवराज ने इस साल जनवरी की शुरुआत में अपने प्यारे से बेटे का वेलकम किया था. एक्ट्रेस अक्सर अपने इंस्टाग्राम फीड पर अपने बेबी बॉय के साथ क्यूट तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं.
हेजल कीच के बॉलीवुड करियर की बात करें तो वह सलमान खान के साथ बॉडीगार्ड फिल्म कर चुकी हैं. वहीं वे कई रीजनल फिल्में भी कर चुकी हैं.