एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए मशहूर हैं. हर मौके के हिसाब से उनका फैशन नजर आता है.हाल ही में अपने भाई की शादी में पहुंची एक्ट्रेस को एक बार फिर हुस्न की बिजलियां गिराते देखा गया है.
जब सितारों की लाइफ स्टाइल की बात आती है, वो किसी भी तरह का कॉम्प्रोमाइज करना पसंद नहीं करते. वह शादी जैसे हर फंक्शन में सबसे अलग दिखना पसंद करते हैं.
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इन दिनों अपने पैतृक गांव उत्तराखंड पहुंची हैं, जहां उनकी बुआ के बेटे और उनके भाई की शादी के रस्म अदा किए जा रहे हैं.
एक्ट्रेस ने अपने लुक को स्टोन ज्वेलरी के साथ टीम-अप किया है. पोनी टेल हेयरस्टाइल में वह खूबसूरत नजर आ रही हैं.
वहीं हल्दी फंक्शन से सामने आई झलकियों में उर्वशी पीले रंग के फ्रॉक सूट में दिखीं, जिसे उन्होंने हैवी स्टोरी ज्वेलरी के साथ कैरी किया था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने मोहन भारद्वाज निर्देशित फिल्म काला गुलाब साइन की है. यह एक द्विभाषी फिल्म है, जिसे हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में फिल्माया गया है.