'शेरदिल-शेरगिल' के लेटेस्ट एपिसोड में दिलचस्प एपिसोड दिखाया जाएगा, शो से कपल के वेडिंग फोटोज सामने आए हैं जिसमें साथ में कमाल के खूबसूरत लग रहे हैं.
मनमीत राजकुमार की दुल्हनियां वाले अवतार में नजर आ रही हैं, कपल ने एक-दूसरे की बाहों में जमकर पोज दिए.
शेरगिल शो में मनमीत का किरदार एक्ट्रेस सुरभि चंदना निभा रही हैं वहीं राजकुमार बने धीरज धूपर भी दूल्हे बनकर ब्लैक शेरवानी में जंच रहे हैं.
मनमीत के ब्राइडल लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने गोल्डन वर्क वाला लाइट शेड ग्रीन कलर का लहंगा पहना, इसपर मैचिंग जूलरी कैरी की है
लंबे समय से दर्शकों को इस जोड़ी के एक होने का इंतजार था, फाइनली शो में दोनों की शादी होने वाली है.
एक तस्वीर में धीरज धूपर अपनी ऑनस्क्रीन वाइफ सुरभि चंदना के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं, फैंस को धीरज और सुरभि की केमेस्ट्री भी बहुत पसंद आई है.