बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनाई जाती हैं जिनका बजट करोड़ों रुपए का होता है. फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए इसमें तरह-तरह की टेक्निक चीजें यूज की जाती हैं.
दीपिका ने फिल्म ‘पद्मावत’ में रानी का किरदार निभाया था. उनकी आउटफिट पर संजय लीला भंसाली ने काफी पैसे खर्च किए थे. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी एक उसकी कीमत तकरीबन 30 लाख रुपये थी.
क्षय कुमार ने फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ में एक गोल्डन पगड़ी पहनी थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि, इस पगड़ी की कीमत 65 लाख रुपये थी.
फिल्म ‘रोबोट’ को बनाने में भी करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे. फिल्म में रजनीकांत रोबोट चिट्टी के किरदार में नजर आए थे. इसमें उनके आउटफिट पर तीन करोड़ रुपए का खर्चा किया गया था.
फिल्म ‘वीर’ में सलमान के कपड़ों पर काफी खर्चा हुआ था. इसमें एक्टर ने कवच के साथ छह तरह के आउटफिट पहने थे. जिनकी कीमत 20 लाख थी.
फिल्म ‘जोधा अकबर’ में ऐश्वर्या ने जोधाबाई का रोल निभाया था. जिसमें वो काफी खूबसूरत भी लगी थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार ऐश्वर्या की ड्रेस की कीमत 2 लाख रुपये थी.