वेडिंग सीजन के लिए परफेक्ट है हिना खान के ये स्टाइलिश शरारा लुक

Arrow

पेस्टल ब्लू कलर का यह शरारा किसी भी डे पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है. इसमें हिना ने बहुत ही खूबसूरत स्लीवलैस कुर्ता पहना हुआ है

Arrow

लाइट ग्रीन कलर का प्लेन कुर्ता और गोल्डन बॉर्डर वाला हैवी शरारा और हैवी चुनरी के साथ यह शरारा किसी भी पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है. इसमें हिना खान ने बालों में चोटी बनाते हुए कानों में झुमके पहने हुए हैं.

मजेंटा कलर के इस शरारा में हिना खान बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. उनके कुर्ते पर गले में और आंचल में थोड़ा सा वर्क किया हुआ, इसके साथ उन्होंने ब्लू हैवी वर्क किया हुआ शरारा और लाइट वेट चुन्नी कैरी की है.

Arrow

अगर आप किसी की शादी में हल्दी के फंक्शन में जा रहे हैं, तो इस तरीके से शॉर्ट कुर्ते के साथ फ्लेयर वाला शरारा पहन सकते हैं. इसके साथ शिफॉन और नेट की चुन्नी एकदम परफेक्ट लगेगी.

Arrow

इन दिनों कॉटन शरारा भी बहुत ट्रेंड में हैं. जिस तरह से हिना खान ने पफ स्लीव्स कुर्ते के साथ सिंपल और एलिगेंट शरारा कैरी किया.

Arrow

इसके साथ जंक ज्वेलरी में सिर्फ छोटे-छोटे इयररिंग्स पहने हैं. आप इस तरीके का लुक आजमा सकते हैं.

Arrow