सामंथा रुथ प्रभु से लेकर रश्मिका मंदाना तक साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं. लेकिन एक्टिंग में करियर बनाने से पहले ये एक्ट्रेस आम लोगों की तरह और भी नौकरी कर चुकी हैं.
रश्मिका मंदाना एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ नेशनल क्रश भी बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने 2016 में अपने करियर की शुरुआत की थी.
फिल्मों में एक्टिंग करने से पहले साल 2016 में रश्मिका ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था, यहीं से उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे.
सामंथा रुथ प्रभु अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक को लेकर हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. कोई भी परिस्थिति क्यों न हो सामंथा ने उसका सामना मजबूती से किया है.
रिपोर्ट की मानें तो जब 10वीं क्लास में सामंथा थीं, उस दौरान वो होस्टेस के तौर पर जॉब करती थीं. एक्ट्रेस की पहली सैलरी 500 रुपए थी.
पूजा हेगड़े साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि पूजा एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले क्या करती थीं?