बच्चे के स्कूल में फंक्शन हो और आपको वो अटेंड करना हो तो हर माता-पिता चाहते हैं कि वो इस तरह ड्रेसउप हो कि सभी का ध्यान उनकी तरफ रहे. हर मां एक परफेक्ट मॉम और पिता एक परफेक्ट फादर का किरदार सबके सामने रखना चाहते हैं.
काजोल अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सलाम वेंकी की सफलता का आनंद ले रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा 'मेरे पल में'/'In my moment'.
काजोल ने ग्रे फ्लोरल शीयर टॉप पहना हुआ है जिसे उन्होंने क्लासिक ब्लैक ट्राउजर के साथ पेयरउप किया है. एक्ट्रेस के टॉप पर अलग-अलग प्रिंट में फूल बने हुए हैं जो उन्हें एक ग्लूमी लुक दे रहा है.
काजोल ने अपने लुक को ब्लैक स्टिलेटो और चिक ज्वेलरी के साथ दमदार बनाया हुआ है. बालों की बात करें तो उन्होंने सॉफ्ट साइड ब्रश पफ के साथ मिड-हाई पोनीटेल बांधी हुई है.
रेड लिप्स के साथ काजोल ने मिनिमल फेस मेकअप किया हुआ है. कानों पर एक्ट्रेस ने ड्रेस से मैचिंग होते हुए छोटे इयररिंग्स कैरी किए हुए. एक्ट्रेस को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट राधिका मेहरा ने तैयार किया है.
अगर आप भी काजोल की तरह एक परफेक्ट मॉम दिखना चाहती हैं तो इस तरह का आउटफिट बच्चे के स्कूल प्रोग्राम के लिए चुन सकती हैं.