बैकलेस गाउन में रश्मिका की कातिलाना अदाएं देख आप भी दीवाने हो जाएंगे.
रश्मिका इस ड्रेस में जितनी हॉट लग रही हैं उतनी ही इसकी कीमत भी है, करीब 3 लाख के गाउन में गुड बाय एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती से चार चांद लगा दिए हैं.
इंस्टाग्राम पर रश्मिका रोजाना नये-नये अवतार में फोटोज शेयर करती रहती हैं, एक्ट्रेस का ट्रेडिशनल लुक काफी फेमस है.
रेड शिमर लहंगे में रश्मिका बला की खूबसूरत लग रही थी.
इंस्टाग्राम पर शेयर इस तस्वीर में मेसी हेयर के साथ सुनहरी धूप में रश्मिका खिली-खिली नजर आ रही हैं.
साउथ एक्ट्रेस रश्मिका नेशनल क्रश कही जाती हैं, उनकी खूबसूरती और क्यूटनेस पर फैंस आहें भरते हैं.