21 साल बाद भारत ने ‘मिसेज वर्ल्ड’ का खिताब जीता है. इस साल ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ का ताज सरगम कौशल ने अपने सिर पर सजाया है.
हाल ही में, लास वेगास में आयोजित हुए ‘मिसेज वर्ल्ड 2022’ में सरगम ने 63 देश से आईं सुंदरियों को पीछे छोड़ ताज अपने नाम किया.
सरगम कौशल जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं. वर्तमान समय में वह मुंबई में रहती हैं. इसी साल जून में उन्होंने ‘मिसेज इंडिया वर्ल्ड 2022’ का खिताब जीता था.
सरगम कौशल के एजुकेशन के बारे में बात करें तो वह काफी पढ़ी-लिखी हैं. उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
यही नहीं, मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले सरगम कौशल ने टीचिंग फील्ड में काम किया है. विशाखापट्टनम के एक स्कूल में बतौर टीचर काम कर चुकी हैं.
सरगम कौशल ने 3 दिसंबर 2017 को आदित्य मनोहर शर्मा से शादी की थी. आदित्य भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर हैं.