रवि दुबे की फोटो देखकर सरगुन मेहता के मुंह से निकला था 'छी'

Arrow

टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों की पहली मुलाकात कुछ यादों से भरी थी.

Arrow

सरगुन मेहता और रवि दुबे पहली बार टीवी सीरियल ‘12/24 करोल बाग’ में मिले थे. शो में दोनों को ऑन-स्क्रीन रोमांस करते-करते रियल में एक-दूसरे से प्यार हो गया था.

सरगुन मेहता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, उन्हें सीरियल के लिए पति के रोल में रवि की फोटो दिखाई गई थी. रवि की फोटो देखते ही सरगुन के मुंह से ‘छी’ शब्द निकला था. हालांकि, जब वह फेस टू फेस मिलीं तो अपना दिल हार गई थीं.

Arrow

सीरियल में काम करते-करते पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर वे एक-दूसरे को डेट करने लगे, लेकिन दिलचस्प बात ये थी कि कपल ने कभी भी एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया था.

Arrow

सरगुन मेहता ने कहा था कि, जब उन्हें और रवि को एहसास हुआ कि उनकी बॉन्डिंग फ्रेंडशिप से काफी ऊपर है, तब दोनों ने अपने रिश्ते की शुरुआत की. हालांकि, उन्होंने कभी भी डेटिंग के लिए एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया.

Arrow

रवि दुबे और सरगुन मेहता कपल डांस शो ‘नच बलिए 5’ में भी साथ नजर आए थे. रवि ने डायमंड रिंग के साथ रोमांटिक तरीके से नेशनल टीवी पर सरगुन को शादी के लिए प्रपोज किया था.

Arrow