दीपिका पादुकोण से इंस्पायर्ड है मालविका मोहनन की ये ड्रेस?

Arrow

मालविका मोहनन ने इंस्टाग्राम पर येलो आउटफिट में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों में मालविका काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं.

Arrow

अपनी इन लेटेस्ट फोटोज में मालविका मोहनन लेटेस्ट फोटोज में मर्मेड लुक में नजर आ रहे हैं.

मालविका की ये लुक काफी हद तक दीपिका पादुकोण की लुक से इंस्पायर्ड लगती है. पठान के गाने बेशर्म रंग में दीपिका भी इससे मिलती जुलती भगवा रंग की आउटफिट पहने दिख रही हैं.

Arrow

दीपिका पादुकोण की इस आउटफिट को लेकर काफी बवाल भी मचा है. अब ऐसे में मालविका की ये तस्वीरें देखकर ऐसा लगता है कि वो भी दीपिका से इंस्पार्ड हैं.

Arrow

हालांकि मालविका ने अपने पोस्ट में बताया है कि उनकी ये ड्रैस ब्रैंड वियोला एंड विस्पर की है और उन्हें चांदनी वाहबी ने स्टाइल किया है.

Arrow

वहीं हेयर और मेकअप की बात करें तो सौरव रॉय और निती गोयंका ने किया है.

Arrow