जन्नत जुबैर ने भाई अयान के साथ किया अपना पहला ‘उमराह’

Arrow

छोटे पर्दे की चहेती एक्ट्रेस जन्नत जुबैर इन दिनों अपनी फैमिली के साथ पवित्र स्थानों पर यात्रा कर रही हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस मदीना पहुंची थीं.

Arrow

मदीना से जन्नत जुबैर की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं, जिसमें उन्हें अपनी फैमिली के साथ हिजाब पहने देखा गया था.

अब जन्नत जुबैर ने पहली बार मक्का में उमराह किया. उनके भाई अयान जुबैर का भी ये पहला उमराह था. एक्ट्रेस ने इसकी तस्वीरें शेयर की हैं.

Arrow

इंस्टाग्राम हैंडल पर सामने आईं तस्वीरों में जन्नत जुबैर और अयान जुबैर उमराह के बाद पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

Arrow

इस दौरान जन्नत जुबैर ने व्हाइट कलर का हिजाब पहना है, जबकि अयान भी ट्रेडिशनल व्हाइट आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं.

Arrow

21 साल की जन्नत ने उमराह करने के बाद तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, “जुम्मा मुबारक. हमने अपना पहला उमराह कंप्लीट किया.”

Arrow