इंडस्ट्री में जगह बनाने के लिए Tripti Dimri को करना पड़ा था स्ट्रगल

Arrow

साल 2020 में जूम कॉल पर गल्फ न्यूज को दिए इंटरव्यू के दौरान तृप्ति ने कहा था, "एक एक्टर होने के लिए, आपको धैर्य रखना होगा. वरना बस अपना बैग पैक करो और घर जाओ. ”

Arrow

डिमरी की फैमिली का बॉलीवुड से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं रहा है. वे एक आउटसाइडर हैं. उन्होंने 2017 में 'पोस्टर बॉयज़' के साथ एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उसके एक साल बाद 'लैला मजनू' की थी.

उन्होंने कहा, "'लैला मजनू' के रिलीज होने के एक हफ्ते पहले मैं वेजिटेबल मार्केट में खड़े होकर में यह सोच रही था कि इसके रिलीज होने के बाद मैं इतना पॉपुलर हो जाउंगी कि मैं सब्जियां नहीं खरीद पाऊंगी

Arrow

तृप्ति कहती हैं कि मैंने छह या सात महीने इंतजार किया और लंबे समय तक कोई ऑफर नहीं आया. मैं बस इंतज़ार कर रही थी... कुछ दिन ऐसे भी थे जब मैं उठी और सोच रही थी कि मेरे दिन का क्या किया जाए?

Arrow

तृप्ति कहती हैं कि आखिरकार उनका इंतजार और मेहनत रंग लाई. 'बुलबुल', एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा द्वारा को-प्रोड्यूस और अन्विता दत्त के डायरेक्शन में बनी है.

Arrow

तृप्ति डिमरी को इस फिल्म से इंडस्ट्री में पहचान मिल गई है और वे इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

Arrow