स्विट्जरलैंड से न्यू ईयर मनाकर वापस लौटीं करीना कपूर खान

Arrow

नए साल का धमाकेदार आगाज करने के लिए करीना कपूर खान अपने पति सैफ अली खान और दोनों बेटों के साथ स्विट्जरलैंड पहुंची थी.

Arrow

करीना कपूर खान ने वेकेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं, जिन्हें दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है.

छुट्टियां मनाकर वापस लौटीं करीना कपूर खान जब कैमरा में कैद हुईं तो वह पति से कुछ गुफ्तगू करती नजर आ रही थीं. तो वहीं बेटे तैमूर नटखट अंदाज में दिखाई दिखे.

Arrow

नन्हें जेह को उनकी नैनी ने संभाला हुआ था. कैमरे को देख नन्हें जेह काफी शॉक्ड नजर आए.

Arrow

पटौदी परिवार एयरपोर्ट पर ब्लू एंड वाइट कलर के आउटफिट्स में साथ नजर आए. मीडिया को ग्रीट कर अपनी कार में बेठ कर रवाना हो गए.

Arrow

लुक्स के मामले में इन स्टार्स ने काफी कैजुअल आउटफिट कैरी किए हुए थे. साथ ही ग्लासेस के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था.

Arrow