टिक टॉक स्टार से यूट्यूबर बने अरमान मलिक ने अपनी लाइफ में कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल की है.
यही वजह है कि आज वो अपनी दोनों पत्नियों के साथ इस आलीशान घर में एक हैप्पी लाइफ बिता रहे हैं.
अरमान मलिक का ये घर बेहद ही खूबसूरत है. जिसे उनकी दोनों पत्नियों कृतिका और पायल मलिक ने मिलकर सजाया है.
ये घर का लिविंग रूम है. जो काफी स्पेसफुल है और इसे महंगी चीजों से डेकोरेट किया गया है.
ये कृतिका मलिक का बेडरूम है. जहां पर बेड के साथ लाइट ब्लू कलर का ड्रेसिंग टेबल लगा हुआ है.
ये अरमान के घर की छत है. जिसे गार्डन की तरह सजाया गया और इसमें कई तरह के रंग-बिरंगे पौधे भी लगे हुए हैं.