हाल ही में एक्टर को अपने बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ इंडियन आइडल 13 के सेट पर देखा गया था. इस दौरान पिता-बेटे की इस जोड़ी ने गोविंदा के मशहूर गाने पर डांस किया था, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.
गोविंदा के बेटे यशवर्धन लुक्स के मामले में बिलकुल अपने पिता से कम नहीं हैं. यशवर्धन उन स्टार किड्स में से एक हैं, जिन्हें लाइमलाइट में रहना ज्यादा पसंद नहीं है.
हालांकि यशवर्धन इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं. यहां वे आए दिन अपने पोस्ट से फैन्स का मनोरंजन करते हैं. गोविंदा के बेटे को फिल्मों में देखने के लिए लोग बेताब हैं
बता दें, 25 साल के यशवर्धन आहूजा का जन्म 1 मार्च 1997 को हुआ है. यशवर्धन फिलहाल साजिद नाडियाडवाला की मार्केटिंग टीम के साथ जुड़े हुए हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि यशवर्धन आहूजा सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'किक' के सीक्वल यानी 'किक 2' में भी काम करने वाले हैं. इसके साथ ही यशवर्धन एक्टिंग और डांसिंग की भी ट्रेनिंग ले रहे हैं.
यशवर्धन को भी फिल्मों में ही नाम कमाना है. वे बस एक अच्छी स्क्रिप्ट के इंतजार में हैं. यशवर्धन की इच्छा है कि वे फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करें.