जॉन अब्राहम जितने डैशिंग हैं उतने स्टाइलिश भी है. आज हम आपको एक्टर के लग्जरी कलेक्शन के बारे में बताएंगे जिसमें आलीशान घर से लेकर मॉडर्न जिम, और कार भी शामिल हैं.
जॉन अब्राहम ना सिर्फ बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स में शामिल हैं बल्कि वो भारी भरकम फीस भी वसूलते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी नेटवर्थ ढाई सौ से तीन सौ करोड़ रुपये के बीच है.
एक्टर जॉन अब्राहम सिर्फ एक नहीं बल्कि दो- दो आलीशान घरों के मालिक हैं. मुंबई में जॉन ने समंदर के पास पॉश एरिया में शानदार घर बनाया है.
इसके अलावा खास बात ये कि जॉन अब्राहम के पास लॉस एंजिल्स में भी एक घर है. जॉन के लॉस एंजिल्स वाला घर भी पॉश इलाके में है और इसके पास कई हॉलीवुड स्टार्स के भी घर हैं.
जॉन अब्राहम को कारों का भी अच्छा खासा शौक है. जॉन के कार कलेक्शन में कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं. इसमें लैम्बोर्गिनी गैलार्डो, निसान जीटी-आर, ऑडी क्यू 3 जैसी सुपरकार्स शामिल हैं.
धूम फिल्म में बाइक स्टंट के जरिए जॉन से युवाओं को अपना दीवाना बना लिया था. रियल लाइफ में भी जॉन बाइक लवर हैं और उनके पास कई शानदार बाइक्स हैं.