आलीशान घर में रहती हैं लाखों दिलों पर राज करने वाली सपना चौधरी

Arrow

अपनी खूबसूरती से सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली सपना चौधरी का आलीशान घर दिल्ली के नजफगढ़ में है.

Arrow

ये डांसर के घर की मेन एंट्रेंस है. जहां एक साइड दीवार पर आपको येलो कलर और दूसरी तरफ गायत्री मंत्र लिखा हुआ दिखाई देगा.

ये सपना के आलीशान घर का लिविंग एरिया है. जहां पर आपको मॉडर्न फर्नीचर की डेकोरेशन देखने को मिलेगी.

Arrow

टीवी शो गुम है किसी के प्यार में की एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा भले अपने को-स्टार नील भट्ट के साथ खुशी-खुशी जिंदगी बिता रही हैं. मगर उनकी जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी आया जब उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें धोखा दिया था.

Arrow

सपना के घर की अंदर वाली दीवारों पर आपको व्हाइट पेंट कराया हुआ दिखाई देगा. जो घर को क्लासी लुक दे रहा है.

Arrow

ये घर की छत है. जो काफी बड़ी है और यहां पर कई तरह के पौधे भी लगाए गए है.

Arrow