कुशा कपिला इन दिनों रितेश देशमुख के शो ‘केस तो बनता है’ में नजर आ रही हैं. कुशा एक यूट्यूबर होने के साथ बेहतरीन कॉमेडियन भी हैं. जिन्होंने जोरावर सिंह अहलूवालिया से शादी की है.
ये कुशा की कड़ी मेहनत का फल है कि आज वो ना सिर्फ सोशल मीडिया बल्कि बॉलीवुड हस्तियों के बीच अपनी खास पहचान बना चुकी हैं.
इतना ही नहीं कभी छोटी-छोटी वीडियो बनाकर पोस्ट करने वाली कुशा आज शो, ब्रांड एंडोर्समेंट और अपने YouTube चैनल से लाखों की कमाई करती हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि खूबसूरत हसीना कुशा कपिला शादीशुदा हैं. जिन्हों जोरावर सिंह अहलूवालिया के साथ सात फेरे लिए हैं. जोकि खुद एक फेमस यूट्यूबर है.
दोनों की मुलाकात साल 2012 में एक दोस्त की शादी में हुई थी. जहां सबसे पहले जोरावर ने कुशा को ड्रिंक ऑफर की थी. तब कुशा ने सोचा कि जोरावर उनसे फ्लर्ट कर रहे हैं
हालांकि पहली मुलाकात के बाद से ही कुशा जोरावर को मन ही मन पसंद करने लगी थी. लेकिन उन्होंने ये बात किसी से शेयर नहीं की.