नाओमिका आरव भाटिया की कजिन सिस्टर हैं, और ट्विंकल खन्ना की बहन और एक्ट्रेस रिंकी खन्ना की बेटी हैं.
सोशल मीडिया पर नाओमिका के ग्लैमरस लुक्स काफी सुर्खियां बटोरते हैं, वह खूबसूरती में भी किसी बॉलीवुड दीवा से कम नहीं हैं.
राजेश खन्ना और डिंपल की दो बेटियां हैं ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हैं, रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका सरन हाल में 18 साल की हुई हैं.
नाओमिका अक्सर अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया के साथ चिल करती नजर आती हैं. दोनों कजिन की बॉन्डिंग पर फैंस भी खूब प्यार लुटाते हैं.
नाओमिका इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने रूटीन वीडियो और तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं.
वेस्टर्न ही नहीं ट्रेडिशनल इंडियन वियर में भी नाओमिका कमाल की खूबसूरत दिखती हैं, यलो साड़ी में ट्विंकल की भांजी का ये अवतार कातिलाना है.