भारतीय मूल के ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के पास इतनी संपत्ति है, जितनी वहां के प्रिंस चार्ल्स के पास भी नहीं है.
द संडे टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अमीर लोगों की हाल ही में जारी की गई लिस्ट के अनुसार ऋषि सुनक और उनकी पत्नी की कुल संपत्ति 730 मिलियन पाउंड है.
पीएम ऋषि सुनक ब्रिटेन के सबसे अमीर ढाई सौ लोगों की सूची में 222वें नंबर पर आते हैं
ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के पास कुल चार मकान हैं. दो मकान लंदन में हैं, जबकि एक यार्कशायर में और एक अमेरिका के लॉस एंजिल्स में है.
लंदन में ऋषि सुनक के पास जो मकान है, उनमें से एक मकान की कीमत करीब 7 मिलियन पाउंड (करीब 70 करोड़) के होने का अनुमान है.
ऋषि सुनक यार्कशायर में जो हवेली है, वह 12 एकड़ एरिया में फैली हुई और काफी काफी खूबसूरत है.