अमृता सिंह ने की 12 साल छोटे सैफ अली खान से की थी शादी

Arrow

बॉलीवुड की बेहतरीन जोड़ियों का जिक्र होता है तो सैफ अली खान और अमृता सिंह का नाम जरूर लिया जाता है. समाज, उम्र और धर्म को दरकिनार करके रिश्ता जोड़ने वाली यह जोड़ी आखिर टूटी क्यों थी?

Arrow

बॉलीवुड की प्रेम कहानियों में सैफ अली खान और अमृता सिंह की कहानी अलहदा है. एक दौर था, जब अमृता ने 12 साल छोटे सैफ से शादी करने के लिए हर बात को दरकिनार कर दिया था.

आलम यह था कि अमृता ने इस शादी का जिक्र अपने घरवालों तक से नहीं किया था. उन्होंने यह शादी बेहद गुपचुप तरीके से की थी.

Arrow

सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि इन दोनों की मुलाकात आखिर कैसे हुई थी. दरअसल, सैफ और अमृता की पहली मुलाकात फिल्म 'ये दिल्लगी' के सेट पर हुई थी. दोनों एक फोटोशूट के सिलसिले में मिले थे.

Arrow

कुछ समय बाद सैफ ने अमृता को डिनर के लिए इनवाइट किया था, लेकिन अभिनेत्री ने उसके लिए इनकार कर दिया. अमृता का कहना था कि उन्हें बाहर जाना पसंद नहीं है.

Arrow

हालांकि, अमृता ने अलग ही तरीके से इस रिश्ते को आगे बढ़ाया था. उन्होंने सैफ को अपने ही घर बुला लिया. कहा जाता है कि उस दौरान सैफ दो दिन तक अमृता के घर में ही रुके थे.

Arrow