करोड़ों के आलीशान बंगले में रहते हैं शार्क टैंक के जज अनुपम मित्तल

Arrow

'शार्क टैंक इंडिया 2' (Shark Tank Indian Season 2) के जज अनुपम मित्तल घर-घर में जाना-पहचाना नाम हैं. हर कोई उनके लाइफ स्टाइल और बैकग्राउंड के बारे में जानना चाहता है.

Arrow

'पीपल ग्रुप' के मेंबर अनुपम मित्तल सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं, और इंस्टाग्राम पर फैमिली के साथ रुटीन फोटोज और वीडियोज शेयर करते हैं.

अनुपम मित्तल की प्रापर्टी की बात करें तो एक रिपोर्ट के मुताबिक, वह करीब 185 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं.

Arrow

'शादी डॉट कॉम' के संस्थापक अनुपम का साउथ मुंबई में एक आलीशान बंगला है जिसमें वह लग्जरी लाइफ एंजॉय करते हैं.

Arrow

इस घर में मित्तल ने जिम से लेकर बालकनी तक शानदार तरीके से डेकोरेट किया है.

Arrow

साउथ मुंबई के कफ परेड इलाके में अपने 6- BHK अपार्टमेंट में अनुपम मित्तल अपनी पत्नी आंचल कुमार और बेटी एलिसा के साथ रहते हैं. उन्होंने घर में एक छोटा सा मंदिर भी सजाया हुआ है.

Arrow