यूं ही नहीं 27 साल के आदिल के लिए फातिमा दुर्रानी बनीं हैं राखी सावंत

Arrow

राखी सावंत ने इस बार उम्र और धर्म को दरकिनार कर खुद से 17 साल छोटे मुस्लिम बिजनेसमैन अदिल दुर्रानी के साथ शादी की है.

Arrow

इस्लाम के लिए राखी ने आदिल के साथ निकाह करने के लिए अपना नाम बदल फातिमा दुर्रानी कर लिया है.

जहां राखी के काम, लाइफस्टाइल और कमाई के बारे में उनके फैंस जानते ही हैं तो वहीं आज हम आपको आदिल दुर्रानी के बारे में बताने जा रहे हैं. आदिल दुर्रानी बिजनेसमैन है

Arrow

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदिल ने सबसे पहले डेजर्टलैब नाम से आइसक्रीम पार्लर बिजनेस शुरू किया, बाद में उन्होंने A.D. Think.Feel.Drive नाम से कार बिजनेस शुरू किया.

Arrow

आदिल महंगी कार के शौक़ीन हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पालतू बिल्ली के साथ कई तस्वीरें साझा की हैं. आदिल खान एक फिटनेस फ्रिक भी हैं और नियमित रूप से जिम में कसरत करते हैं.

Arrow

अपने खाली समय में उन्हें घुड़सवारी और पेंटिंग करना बहुत पसंद है. आदिल खान दुर्रानी ने हाल ही में राखी सावंत को 43 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू एक्स1 कार गिफ्ट की थी.

Arrow