राखी सावंत ने इस बार उम्र और धर्म को दरकिनार कर खुद से 17 साल छोटे मुस्लिम बिजनेसमैन अदिल दुर्रानी के साथ शादी की है.
इस्लाम के लिए राखी ने आदिल के साथ निकाह करने के लिए अपना नाम बदल फातिमा दुर्रानी कर लिया है.
जहां राखी के काम, लाइफस्टाइल और कमाई के बारे में उनके फैंस जानते ही हैं तो वहीं आज हम आपको आदिल दुर्रानी के बारे में बताने जा रहे हैं. आदिल दुर्रानी बिजनेसमैन है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदिल ने सबसे पहले डेजर्टलैब नाम से आइसक्रीम पार्लर बिजनेस शुरू किया, बाद में उन्होंने A.D. Think.Feel.Drive नाम से कार बिजनेस शुरू किया.
आदिल महंगी कार के शौक़ीन हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पालतू बिल्ली के साथ कई तस्वीरें साझा की हैं. आदिल खान एक फिटनेस फ्रिक भी हैं और नियमित रूप से जिम में कसरत करते हैं.
अपने खाली समय में उन्हें घुड़सवारी और पेंटिंग करना बहुत पसंद है. आदिल खान दुर्रानी ने हाल ही में राखी सावंत को 43 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू एक्स1 कार गिफ्ट की थी.