सारा,जाह्नवी- खुशी से लेकर अनन्या पांडे तक ट्रेडिशनल अवतार में आई नजर

Arrow

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई की पार्टी में सारा अली खान मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से व्हाइट आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

Arrow

सारा अली खान ने अनंत-राधिका की इंगेटमेंट पार्टी में सिल्वर हैवी वर्क वाले आइवरी चिकनकारी शरारा सेट कैरी किया था. सारा ने कस्टम मेड हैंडपर्स के साथ अपना लुक कंपलीट किया था.

अनंत राधिका की इंगेजमेंट पार्टी में अनन्या पांडे से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था. वे व्हाइट लहंगे में बलां की खूबसूरत लग रही थीं.

Arrow

अनन्या ने रितिका मीरचंदानी के कलेक्शन से लंहगा कैरी किया था. उन्होने मांग टीका के साथ अपने लुक को इनहैंस किया था.

Arrow

अनन्या ने स्वीटहार्ट डीप प्लजनिंग नेकलाइन और थ्री फोर्थ स्लीव्स के ब्लाउज के साथ खुद को खूबसूरत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.

Arrow

फंक्शन में सलमान खान अपनी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री के साथ पहुंचे थे. अलिजेह ने भी व्हाइट कलर का लंहगा पहना था. मिनमम मेकअप और नो ज्वैलरी लुक के साथ अलिजेह भी काफी खूबसूरत लग रही थीं.

Arrow