अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई की पार्टी में सारा अली खान मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से व्हाइट आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
सारा अली खान ने अनंत-राधिका की इंगेटमेंट पार्टी में सिल्वर हैवी वर्क वाले आइवरी चिकनकारी शरारा सेट कैरी किया था. सारा ने कस्टम मेड हैंडपर्स के साथ अपना लुक कंपलीट किया था.
अनंत राधिका की इंगेजमेंट पार्टी में अनन्या पांडे से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा था. वे व्हाइट लहंगे में बलां की खूबसूरत लग रही थीं.
अनन्या ने रितिका मीरचंदानी के कलेक्शन से लंहगा कैरी किया था. उन्होने मांग टीका के साथ अपने लुक को इनहैंस किया था.
अनन्या ने स्वीटहार्ट डीप प्लजनिंग नेकलाइन और थ्री फोर्थ स्लीव्स के ब्लाउज के साथ खुद को खूबसूरत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
फंक्शन में सलमान खान अपनी भांजी अलिजेह अग्निहोत्री के साथ पहुंचे थे. अलिजेह ने भी व्हाइट कलर का लंहगा पहना था. मिनमम मेकअप और नो ज्वैलरी लुक के साथ अलिजेह भी काफी खूबसूरत लग रही थीं.