पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसके साथ ही हीरोइनों के लुक्स में फैंस काफी दिलचस्पी ले रहे हैं. बी टाउन की मस्ती यानि के दीपिका पादुकोण ने तो सिंदूर ताशी साड़ी से जैसे लोगों की सांसें ही थमा दी हैं.
दीपिका पादुकोण इस दौरान रणवीर सिंह के साथ रॉयल एंट्री लेती दिखाई दीं. ये कपल ब्लैक और रेड में सेंटर ऑफ अट्रेक्शन बना दिखाई दिया. दीपिका की साड़ी पर हैंड जरी वर्क था.
इसके साथ ही दीपिका की इस साड़ी की कीमत की बात करें तो सिंदूर ताशी कलेक्शन की ये ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी 1 लाख 49 हजार 500 रुपये की है.
इसके साथ ही इस पार्टी में तमाम हीरोइनें भारी भरकम और कीमती लहंगे पहनकर पहुंचीं. इस लिस्ट में अनन्या पांडे भी शामिल हैं.
अनन्या पांडे इस दौरान फैशन डिजाइनर रितिका मीरचंदानी के कलेक्शन से दो लाख 29 हजार रुपए का लहंगा कैरी किए नजर आईं.
अभिनेत्री जाह्नवी कपूर इस पार्टी में अपनी बहन खुशी कपूर के साथ शिरकत करने के लिए पहुंचीं.