कहां की रहने वाली हैं भोजपुरी क्वीन निशा दुबे?

Arrow

भोजपुरी सिनेमा में अपनी किस्मत की तकदीर लिखवाने आई रांची की यह एक्ट्रेस कब फिल्मी पर्दे की जान बन बैठी इसका अंदाजा तो इन्हें भी नहीं.

Arrow

निशा दुबे का जन्म 7 अगस्त 1999 को हुआ था. निशा दुबे रांची, झारखंड की रहने वाली हैं.

निशा दुबे ने अपनी स्कूली पढ़ाई जेएम कॉलेज भुरकुंडा झारखंड से की है.

Arrow

यूं तो निशा दुबे ने बचपन से आईएएस ऑफिसर बनने का सपना देखा था लेकिन उनकी तकदीर में एक एक्ट्रेस बनना ही लिखा था.

Arrow

निशा दुबे ने अपने फिल्मी सफर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. गदर 2 से लेकर कर्म युग तक उन्होंने हर दूसरी फिल्म में अदाकारी का लोहा मनवाया है.

Arrow

भोजपुरी इंडस्ट्री में निशा दुबे का नाम मशहूर गायक अरविंद अकेला कल्लू के साथ भी जुड़ चुका है.

Arrow