Namrata Shirodkar ने प्यार शादी के लिए दांव पर लगा दिया था करियर

Arrow

नमृता ने साल 2005 में शादी महेश बाबू संग शादी के बाद फिल्मी पर्दे को अलविदा कह दिया था. लेकिन आज भी एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश और लग्जरी लाइफ जीती हैं.

Arrow

नमृता ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट से लेकर मॉडलिंग और फिल्मों में खूब काम किया लेकिन बाद में उन्होंने इनसे दूरी बना ली और अपनी निजी जिंदगी में व्यस्त हो गई.

सभी जानते हैं कि महेश कामकाजी पत्नी नहीं चाहते थे, नम्रता ने साझा किया कि उन्हें फिल्मों को छोड़ने का कोई पछतावा नहीं है.

Arrow

नम्रता और महेश ने वाम्सी के लिए न्यूजीलैंड में 52 दिनों तक शूटिंग की. यह तब था जब उन्हें एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानने का मौका मिला और आखिरकार उन्होंने डेटिंग शुरू कर दी, इसके बाद दोनों ने शादी कर ली.

Arrow

वास्तव और पुकार जैसी हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं नम्रता ने सेलिब्रिटी पत्रकार प्रेमा के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने कभी भी अपने जीवन की योजना नहीं बनाई

Arrow

नम्रता ने कहा, "मुझे जीरो पछतावा है. मेरे लिए, मैंने शुरुआत से ही कुछ भी सही योजना नहीं बनाई है. जब से मैंने स्कूल खत्म किया. जैसा मैं करना चाहती थी, मुझे यकीन नहीं था.

Arrow