टीवी की छोटी सरदारनी का ग्लैमरस लुक है सबसे खास

Arrow

गोल्ड कलर के नी लेंथ वाले ड्रेस में निमृत काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने गोल्डन हिल के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है.

Arrow

ब्लैक कलर की ये थ्री पीस में निमृत का लुक काफी हॉट नजर आ रहा है. ब्लैक सिक्विन ब्रालेट और ब्लैक सिक्विन ब्लेजर के साथ प्लेन ब्लैक हाई टेलर्ड पैंट क्लासी, एलिगेंट लुक क्रिकेट कर रहा है.

निमृत का ये वाइट कलर का शॉर्ट ड्रेस भी काफी खूबसूरत है, निमृत ने इसे मैचिंग बैग और इयररिंग्स के साथ पेयर किया है ये ड्रेस जैकेट के साथ बहुत अच्छा लुक देगा.

Arrow

निमृत का यह ऑल ब्लैक लुक उन्हें लेडी बॉस वाला लुक दे रहा है. उन्होंने ब्लैक प्लेटेड फुल स्लीव का सूट, स्लीक ब्लैक पेंट के साथ कैरी किया है. उन्होंने काफी अच्छे एसेसरीज भी कैरी किए हैं

Arrow

निमृत की ये हॉट पिंक और ऑरेंज प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस भी काफी खूबसूरत है. इसका ग्रैंड फ्लेयर और थाई हाई सिल्ट इसे एक ग्लैम वाइब दे रहा है. इस तरह के ड्रेस को आप पार्टी और बीच वेकेशन पर कैरी कर सकती हैं

Arrow

को-ऑर्ड सेट्स पिछले काफी समय से फैशन में बना हुआ है. छोटी सरदारनी ने अपने इस प्रिंटेड को ऑर्ड सेट के साथ फ्लेयर्ड पैंट्स और वेस्ट टाई अप वाला ब्लेजर स्टाइल टॉप इसे पावरसूट वाला लुक दे रहा है.

Arrow