अनंत की सगाई में नीता अंबानी ने ले लिए बेटी ईशा अंबानी की शादी के गहने

Arrow

बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई के चर्चे होते नहीं थम रहे हैं. इस सगाई में पहने गए कीमती कपड़े और बेशकीमती गहने भी खबरों में हैं.

Arrow

सगाई में जहां अंबानी परिवार की बहू-बेटियां एक से बढ़कर एक शानदार कपड़ों और गहनों में सजी दिखाई दे रही थीं तो वहीं नीता अंबानी बेटी ईशा के गहने पहने नजर आईं.

अनंत अंबानी के सगाई समारोह के लिए नीता अंबानी डिज़ाइनर अबू जानी संदीप खोसला के कलेक्शन से हैवी एम्बेलिश्ड लहंगा चोली में काफी स्टनिंग लग रही थीं।

Arrow

हालांकि, जिस चीज़ ने हमारा ध्यान खींचा, वह यह थी कि प्यारी मां ने अपनी बेटी ईशा अंबानी की ज्वेलरी पहनी थी, जिसमें एक शानदार चोकर और हार शामिल था.

Arrow

ये है दुल्हनिया बनी ईशा अंबानी का ब्राइडल लुक. ईशा अंबानी के इस लुक पर दुनिया भर की नजरें थमी रह गई थीं. ऐसे में हर किसी को ईशा के ये गहने याद है और जब नीता ये गहने पहने दिखाई दीं तो हर किसी ने एकदम से पहचान लिया.

Arrow

19 जनवरी 2023 को अनंत अंबानी ने औपचारिक रूप से अपने जीवन के प्यार, राधिका मर्चेंट के साथ अंबानी निवास 'एंटीलिया' में परिवार और दोस्तों के बीच सगाई की.

Arrow