बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई के चर्चे होते नहीं थम रहे हैं. इस सगाई में पहने गए कीमती कपड़े और बेशकीमती गहने भी खबरों में हैं.
सगाई में जहां अंबानी परिवार की बहू-बेटियां एक से बढ़कर एक शानदार कपड़ों और गहनों में सजी दिखाई दे रही थीं तो वहीं नीता अंबानी बेटी ईशा के गहने पहने नजर आईं.
अनंत अंबानी के सगाई समारोह के लिए नीता अंबानी डिज़ाइनर अबू जानी संदीप खोसला के कलेक्शन से हैवी एम्बेलिश्ड लहंगा चोली में काफी स्टनिंग लग रही थीं।
हालांकि, जिस चीज़ ने हमारा ध्यान खींचा, वह यह थी कि प्यारी मां ने अपनी बेटी ईशा अंबानी की ज्वेलरी पहनी थी, जिसमें एक शानदार चोकर और हार शामिल था.
ये है दुल्हनिया बनी ईशा अंबानी का ब्राइडल लुक. ईशा अंबानी के इस लुक पर दुनिया भर की नजरें थमी रह गई थीं. ऐसे में हर किसी को ईशा के ये गहने याद है और जब नीता ये गहने पहने दिखाई दीं तो हर किसी ने एकदम से पहचान लिया.
19 जनवरी 2023 को अनंत अंबानी ने औपचारिक रूप से अपने जीवन के प्यार, राधिका मर्चेंट के साथ अंबानी निवास 'एंटीलिया' में परिवार और दोस्तों के बीच सगाई की.