शादी के दौरान दुल्हन पर गुलाबी कलर बहुत जचता है. लेकिन चटक गुलाबी की जगह आप बेबी पिंक या पेस्टल पिंक कलर अपने शादी के दिन के लिए चुन सकती हैं.
अगर आप अपनी शादी में लहंगे की जगह साड़ी कैरी कर रहे हैं, तो इस तरह से ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी अपनी शादी में पहन सकते हैं. इसके साथ एक लंबा सा वेल सिर पर डालें और गोल्डन कलर की हैवी ज्वेलरी कैरी करें.
इन दिनों पेस्टल ग्रे शेड भी काफी इन में है. यह दुल्हन पर खूब जचता है और उसके साथ कॉन्ट्रास्ट जैसे एंब्रल्ड या रूबी की ज्वेलरी बहुत ही खूबसूरत लगती है.
अपनी मेहंदी के फंक्शन में भड़कीला हरा रंग पहनने के जगह आप पेस्टल ग्रीन कलर का लहंगा या शरारा कुर्ता अपने मेहंदी के फंक्शन में पहन सकते हैं. ये आपको बहुत ही स्टाइलिश और रॉयल लुक देगा.
टेलीविजन एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी अपनी शादी में बेज कलर का खूबसूरत सा लहंगा कैरी किया था. जिसके ऊपर गोल्डन और स्टोन का खूबसूरत वर्क किया गया था.
हाल ही में मुकेश अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट ने भी अपनी सगाई की सेरेमनी में गोल्डन कलर का खूबसूरत लहंगा कैरी किया था. जिस पर बहुत ही खूबसूरत गोल्डन कलर का ही वर्क किया हुआ था.