अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने खंडाला में सुनील शेट्टी के फार्मा हाउस 'जहान' में सात फेरे लिए हैं. शादी के बाद ये पहली तस्वीरें हैं जो कपल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
इन तस्वीरों में दोनों शादी के जोड़े में काफी कमाल के लग रहे हैं. वहीं दुल्हन बनी अथिया की खूबसूरती देखते ही बन रही है.
ये तस्वीर फेरों के वक्त की है. जिसमें दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं और इनके चेहरे पर शादी की खुशी साफ झलक रही है.
शादी के लिए अथिया ने लाइट पिंक लहंगे के साथ मैचिंग नेकलेस पहना है. साथ ही उन्होंने माथे पर छोटा सा मांग टीका भी लगाया है.
तस्वीरों को शेयर करते हुए अथिया ने लिखा कि ‘"आपकी लाइट में मैंने प्यार करना सीखा है...आज, हमारे सबसे प्यारे लोगों के साथ, हमने उस घर में शादी की जिसने हमें अपार खुशी और शांति दी है.
अथिया शेट्टी अब केएल राहुल की दुल्हनियां बन चुकी हैं. शादी के बाद कपल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.