ऑस्कर में नॉमिनेट हो सकती है आरआरआर

Arrow

आरआरआर ने भारत में आस्कर्स में जगह बनाने की इंडियन सिनेमा की उम्मीद को नए पंख दे दिए हैं. इस फिल्म बॉलीवुड स्टार अजय देवगन भी नजर आए थे.

Arrow

अब इस फिल्म को ऑस्कर्स में नॉमिनेश मिलने की उम्मीद और जीतने की तमाम उम्मीदों को लेकर अजय का कहना है कि ये भारतीय सिनेमा के लिए एक खास समय है.

उन्होंने कहा, मैंने पहले भी कहा है कि जब भी कोई फिल्म सफल होती है तो इसका फायदा पूरी इंडस्ट्री को होता है.''

Arrow

अजय देवगन ने कहा, ''राजामौली इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर लेकर गए हैं. आज हम अखबारों में और रिपोर्ट्स में पढ़ते हैं कि जेम्स कैमरन जैसी शख्सियतें फिल्म के बारे में बात कर रही हैं. ''

Arrow

उन्होंने कहा, 'इस फिल्म के जरिए हमारी पूरी इंडस्ट्री को वैश्विक स्तर पर एक पहचान मिली है. ये एक बहुत बड़ी बात है और हमें इस पर गर्व है.'

Arrow

अजय ने आगे कहा, 'मैं अपनी फिंगर्स क्रॉस कर के इंतजार कर रहा हूं कि फिल्म को न सिर्फ नामिनेशन मिले बल्कि जितने संभव हों उतने अवॉर्ड्स मिलें. ये हम सब के लिए अच्छा है.'

Arrow