आरआरआर ने भारत में आस्कर्स में जगह बनाने की इंडियन सिनेमा की उम्मीद को नए पंख दे दिए हैं. इस फिल्म बॉलीवुड स्टार अजय देवगन भी नजर आए थे.
अब इस फिल्म को ऑस्कर्स में नॉमिनेश मिलने की उम्मीद और जीतने की तमाम उम्मीदों को लेकर अजय का कहना है कि ये भारतीय सिनेमा के लिए एक खास समय है.
उन्होंने कहा, मैंने पहले भी कहा है कि जब भी कोई फिल्म सफल होती है तो इसका फायदा पूरी इंडस्ट्री को होता है.''
अजय देवगन ने कहा, ''राजामौली इस फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर लेकर गए हैं. आज हम अखबारों में और रिपोर्ट्स में पढ़ते हैं कि जेम्स कैमरन जैसी शख्सियतें फिल्म के बारे में बात कर रही हैं. ''
उन्होंने कहा, 'इस फिल्म के जरिए हमारी पूरी इंडस्ट्री को वैश्विक स्तर पर एक पहचान मिली है. ये एक बहुत बड़ी बात है और हमें इस पर गर्व है.'
अजय ने आगे कहा, 'मैं अपनी फिंगर्स क्रॉस कर के इंतजार कर रहा हूं कि फिल्म को न सिर्फ नामिनेशन मिले बल्कि जितने संभव हों उतने अवॉर्ड्स मिलें. ये हम सब के लिए अच्छा है.'