लाल रंग का पेंट और 30 हजार क्रिस्टल से सजी ड्रेस पहनकर पहुंची Doja Cat

Arrow

‘पेरिस फैशन वीक 2023’ में अमेरिकन रैपर डोजा कैट का लुक सुर्खियां बटोर रहा है. रैपर ने इवेंट में लाल रंग का पेंट और 30 हजार स्वारोवस्की क्रिस्टल से डिजाइन की गई ड्रेस पहनी थी.

Arrow

‘पेरिस फैशन वीक 2023’ में 27 साल की डोजा कैट 30 हजार स्वारोवस्की क्रिस्टल से तैयार हुई ड्रेस पहनकर पहुंची थी. जो काफी ज्यादा शाइन कर रही थी. रैपर के इस लुक को देखकर हर कोई हैरान रह गया.

डोजा कैट की इस अनोखी ड्रेस की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. रैपर के इस लुक को देखकर हर कोई हैरान रह गया.

Arrow

जानकारी के अनुसार 30 हजार स्वारोवस्की क्रिस्टल को हाथों डोजा की बॉडी पर लगाया गया था. जिसमें 5 घंटे का वक्त लगा था.

Arrow

बता दें कि इस लुक के लिए डोजा को सिर से लेकर पैर तक क्रिमसन कलर में पेंट किया गया. जिसके बाद उसके ऊपर क्रिस्टल लगे है.

Arrow

वहीं क्रिस्टल से पहले डोजा की बॉडी पर पेंट के बाद गोल्ड डस्ट लगाई गई है. इसके पीछे की वजह ये है कि इवेंट में पहुंचने पर रैपर की ड्रेस शाइन कर सकें.

Arrow