नकुल मेहता एक उम्दा एक्टर हैं. पर्दे पर हर एक हीरोइनों के साथ उनकी जोड़ी सुपरहिट रही है, चाहे सुरभि चंदना हो या फिर दिशा परमार.
नकुल मेहता की रील लाइफ पत्नी से तो आप कई बार मिल चुके हैं. चलिए आपको उनकी रियल लाइफ वाइफ से मिलवाते हैं. नकुल मेहता की पत्नी का नाम जानकी पारेख है.
नकुल मेहता की रियल लाइफ दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. उनकी खूबसूरती के आगे वाकई बड़ी-बड़ी हीरोइनें भी फेल हैं. आज यानी 28 जनवरी 2023 को नकुल और उनकी पत्नी जानकी पारेख की शादी की 11वीं सालगिरह है.
मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर नकुल मेहता ने अपनी पत्नी के साथ एक क्यूट सेल्फी शेयर की है, जिसमें दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं.
नकुल और जानकी को एक बेटा भी है, जिसका नाम सूफी है. जानकी एक वोकलिस्ट हैं. वह सोशल मीडिया पर भी की एक्टिव रहती हैं.
बात करें कपल की लव स्टोरी की तो नकुल और जानकी कॉलेज फ्रेंड्स हैं. एक इंटरव्यू में नकुल ने बताया था कि डांस क्लास में नकुल को जानकी से पहली नजर का प्यार हो गया था.