डिंपल कपाड़िया के साथ वायरल हो रही लड़की की तस्वीर, जानें कौन हैं?

Arrow

नाओमिका की नानी डिपंल कपाड़िया के साथ कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फैंस नाओमिका की खूबसूरती के कायल हुए जा रहे हैं.

Arrow

नाओमिका सरन एक्ट्रेस रिंकी खन्ना की बेटी हैं और उन्होंने हाल ही में गुरुग्राम से ग्रजुएशन की डिग्री हासिल की है.

नाओमिका सरन ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर समारोह से तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "मेरी तरफ से मेरे पसंदीदा लोगों के साथ ग्रेजुएशन."

Arrow

नाओमिका के इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में मौसी ट्विंकल खन्ना ने कमेंट किया, "लव यू नाओमी." उन्होंने एक अलग कमेंट में लिखा, "तेजस्वी महिलाएं."

Arrow

कुछ अन्य सेलेब्स ने भी नाओमिका सरन को बधाई दी. नव्या नवेली नंदा ने लिखा "बधाई हो." सोनाली बेंद्रे ने कहा, "बधाई हो डार्लिंग." श्वेता बच्चन ने कमेंट की, "बधाई हो प्यारी लड़की."

Arrow

इस महीने की शुरुआत में, कजिन आरव (अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे) के साथ उनकी एक तस्वीर वायरल होने के बाद नाओमिका सरन काफी ट्रेंड कर रही थी.

Arrow